Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd Result: 100 percent attendance is mandatory for DElEd students entrance result is about to be released

Bihar DElEd : डीएलएड छात्रों की 100 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य, जारी होने वाला है एंट्रेंस रिजल्ट

Bihar DElEd : बिहार के सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को अब 100 फीसदी उपस्थिति कॉलेज में देनी होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 61 सरकारी डीएलएड कॉलेज प्रशासन को आदेश दिया है।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 11 Oct 2023 07:36 AM
share Share

बिहार के सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को अब 100 फीसदी उपस्थिति कॉलेज में देनी होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 61 सरकारी डीएलएड कॉलेज प्रशासन को आदेश दिया है। सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति हर दिन ऑनलाइन दर्ज की जानी है। इसकी एक कॉपी विभाग को भेजी जाएगी। सोमवार को एक समीक्षा बैठक में यह आदेश डीएलएड कॉलेज प्राचार्य को दिया गया। बता दें कि डीएलएड कॉलेजों में उपस्थिति बहुत कम रहती थी। ज्यादातर कॉलेजों में 20 से 25 फीसदी ही प्रशिक्षु उपस्थित होते थे, लेकिन शिक्षा विभाग के सख्त होने पर वर्तमान में 60 से 70 फीसदी तक डीएलएड कॉलेजों में उपस्थिति पहुंच गई है। अब दोबारा समीक्षा के बाद सभी कॉलेजों को सौ फीसदी उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।

सौ फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं करनेवाले प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 12 अक्टूबर तक जारी होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेज में दाखिला लेने के समय ही शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि वो नियमित कक्षाएं करेंगे। पिछले कई महीनों से शिक्षा विभाग ने डीएलएड कॉलेजों की समीक्षा की है।

पाया गया कि ज्यादातर डीएलएड कॉलेज में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति नगण्य दिखी। इसी को देखते हुए यह नियम बनाया गया है।

यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 से 15 जून 2023 तक किया गया था। 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर घोषित किया जायेगा। 

- dledsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
-  डीएलएड 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- मांगी गयी डिटेल्स डालें।
- स्कोर कार्ड व रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें