Bihar D.El.Ed: डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन फेस-टू-फेस प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी
Bihar D.El.Ed: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नियमानुसार वैध नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजि
Bihar D.El.Ed: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नियमानुसार वैध नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन फॉर्म भरने व शुल्क जमा कराने तिथि बढ़ा दी है। बिहार बोड ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट 16 फरवरी 2023 तक बढ़ाई है।
बिहार बोर्ड डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के छात्र अब अपना ऑनलाइन रजिस्ट्र्रेशन 16 फरवरी 2023 तक करा सकेंगे। इससे पहले डीएलएड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की अंतिम तिथि 13 फरवरी तक निर्धारित थी। डीएलएड सत्र 2022-24 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://seconday.biharboardonline.com पर जाकर कराए जा सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानों माध्यम से किया जाएगा।
डीएलएड फेस-टू-फेस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए द्वितीय वर्ष में नामांकन के लिए कुल आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए अन्यथा आवेदन में संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।