Bihar DElEd : बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 27 फरवरी तक
Bihar DElEd : बिहार में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठयक्रम सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 27 फरवरी तक किया जा सकेगा। बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी हैं।
बिहार में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठयक्रम सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 27 फरवरी तक किया जा सकेगा। बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित थी। लेकिन अब 24 से 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन होगा। वहीं शुल्क भी 27 फरवरी तक जमा किया जायेगा। इस बार 30,700 सीटों पर दाखिला होगा।
प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में सामान्य हिन्दी से 25, गणित से 25, विज्ञान से 20, सामाजिक अध्ययन से 20, अंग्रेजी से 20, तार्किक व विश्लेषण क्षमता से 10 अंक के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
अब प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक भी तय किए हैं। परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक 35 लाना अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाने होंगे। वहीं, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले , जिनका परिणाम नहीं आया है, वे भी डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50 अंक लाना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए 5 की छूट मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।