Bihar D.El.Ed: डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन फेस-टू-फेस प्रशिक्षण आवेदन को लेकर अहम नोटिस जारी
Bihar D.El.Ed: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नियमानुसार वैध नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजि
Bihar D.El.Ed: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नियमानुसार वैध नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन फॉर्म भरने व शुल्क जमा कराने के लिए अहम नोटिस जारी किया है।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित राजकीय एवं अराजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिलला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए संस्थानों में नामांकन के लिए महाविद्यालय चयन के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर डीएलएड द्वितीय वर्ष (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के लिए विधिवत नामांकित विद्यार्थियों का इस सत्र की परीक्षा में शामिल हाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन संस्थान के प्राचार्य के माध्यम से 2 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक की अवधि में भरा जाएगा।
इसके लिए निर्धारित शुल्क भी 13 फरवरी तक जमा कराया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म और शुल्क जमा कराने का लिंक समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उक्त अवधि में खुलेगा।
डीएलएड फेस-टू-फेस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए द्वितीय वर्ष में नामांकन के लिए कुल आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए अन्यथा आवेदन में संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।