Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd exam was held in June result will come at secondarybiharboardonlinecom

Bihar DElEd Result 2023: जून में हुई थी परीक्षा, जानें- कब आएगा परिणाम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित DElEd एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम की तारीख और समय पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है रिजल्ट जल्द जारी होगा।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Oct 2023 09:03 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar DElEd 2023 Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित DElEd एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। BSEB की ओर से परिणाम की तारीख और समय के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है।

बीएसईबी बिहार डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 5 जून से 15 जून 2023 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा दे चुके उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग कम एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें, बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से राज्यभर के सरकारी और प्राइवेट डीएलएड कॉलेजों की 30700 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

Bihar DElEd Result 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर "DElEd result 2023" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब आवश्यक जानकारी के साथ लॉग इन करें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

फेक वेबसाइट पर न करें भरोसा

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, रिजल्ट जारी होने के बाद केवल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर ही अपना डीएलएड रिजल्ट देखें। किसी भी तरह की फेक वेबसाइट पर भरोसा न करें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें