Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd Exam: BSEB Bihar Board DElEd entrance exam from June 5 ban on mehandi and nail polish

Bihar DElEd : बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 5 जून से, मेहंदी व नेल पॉलिश पर पाबंदी

बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा पांच से 15 जून तक ली जायेगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 27 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा हर दिन दो पालियो में ऑनलाइन मोड में होगी

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 19 May 2023 08:12 AM
share Share

बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा पांच से 15 जून तक ली जायेगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 27 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा हर दिन दो पालियो में ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। बोर्ड ने महिला अभ्यर्थियों को मेहंदी, नेलपॉलिश, रंग, स्याही आदि लगाकर केंद्र पर आने को मना किया है। छात्र अपने साथ केवल बॉल प्वाइंट पेन, प्रवेश पत्र, हैंड सेनेटाइजर, फेस मास्क लेकर आयेंगे। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र विभिन्न जिला मुख्यालयों में बनाये गये हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा। वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा किसी और माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड बिहार बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। 

-मूल फोटो पहचान पत्र से होगा मिलान 
 प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा की पाली, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय, अंतिम प्रवेश का समय आदि अंकित रहेगा। किसी तरह की दिक्कतें होने पर बोड के हेल्पलाइन नंबर 06352601268, 4352602387 पर संपर्क कर सकते हैं। जो छात्र दिव्यांग है, वह परीक्षा देने के लिए लेखक रख सकते हैं। इसकी जानकारी उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी को पहले देनी होगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मूल फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र पर छात्र का फोटो चिपकाया जाएगा। 

आधे घंटे पहले तक मिलेगा प्रवेश 
प्रथम पाली सुबह दस से 12.30  बजे तक और दूसरी पाली तीन से 5.30 बजे तक चलेगी। प्रथम पाली के लिए सुबह 9.30 तक अंतिम प्रवेश और दूसरी पाली के लिए 2.30 बजे तक अंतिम प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी छात्रों के प्रवेश पत्र पर दी गयी है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें