डीएलएड विशेष परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 9 अप्रैल से
बिहार बोर्ड की डीएलएड विशेष परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से शुरू हो जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रचार्यों से 15 अप्रैल तक छात्रों के आंतरिक मूल्यांक
Bihar D.El.Ed Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड पुराने पाठयक्रमों (विशेष) परीक्षा 2024 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है। इस बाबत बिहार परीक्षा समिति ने कहा है कि विषयांकित पाठयक्रम का द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक विषयों का मूल्यांकन के लिए राजकीय एवं निजी कोटि के प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत व्याख्याताओं की प्रधान एवं सह परीक्षक तथा एमपीपी की नियुक्ति की गयी है। नियुक्ति पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट http//secondary.biharboardonline.com पर रविवार को अपलोड कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नियुक्ति पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राचार्य से विरमित होकर निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर नौ अप्रैल को 930 बजे तक योगदान कर मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ करना होगा।
परीक्षा समिति कार्यालय को 15 तक भेज दें अंक :
बिहार बोर्ड ने कहा है कि आंतरिक मूल्यांक का अंक सही से अंकित करेंगे। प्राचार्य विषयवार अंक अलग-अलग पैकेट में 15 अप्रैल तक समिति कार्यालय में जमा करायेंगे। दूसरी तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के डीएलएड पुराने पाठ्यरमों (विशेष) परीक्षा 2024 के आंतरिक परीक्षा के लिए सोमवार को सामग्री पहुंचा दी जायेगी। समिति ने कहा कि शामिल परीक्षार्थियों का प्रथम वर्ष का आंतरिक एवं बाह्य तथा द्वितीय वर्ष के आंतरिक विषयों का प्रीप्रिटेंड ओएसआर आधारित मार्क्स संस्थानवार पैकेटिंग को संबंधित डीईओ को आठ अप्रैल तक उपलब्ध करा दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।