Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd Admission 2024 : Application for admission in BSEB Bihar Board DElEd from 4th to 8th January

Bihar Board DElEd : बिहार बोर्ड डीएलएड में एडमिशन के लिए 4 से 8 जनवरी तक आवेदन

बिहार डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 में सेकेंड स्पॉट एडमिशन की नई तिथि जारी कर दी गई है। द्वितीय स्पॉट नामांकन के लिए रिक्त सीटों का विवरण तीन जनवरी को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 3 Jan 2024 07:20 AM
share Share
Follow Us on

बिहार डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 में द्वितीय स्पॉट नामांकन की नई तिथि जारी कर दी गई है। द्वितीय स्पॉट नामांकन के लिए रिक्त सीटों का विवरण तीन जनवरी को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए छात्र चार से आठ जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नये अभ्यर्थी भी संयुक्त आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। नये अभ्यर्थी अथवा जिनके द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आवेदन पत्र तथा शुल्क जमा नहीं किया गया है के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र तथा शुल्क जमा आठ जनवरी तक कर सकते हैं। स्पॉट नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में सफल छात्र शामिल होंगे।

छात्र संयुक्त आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर संबंधित सभी कागजात संलग्न कर रिक्त संस्थानों में आठ जनवरी तक जमा कर सकते हैं। संस्थान मेधा सूची नौ जनवरी को जारी करेगा। अभ्यर्थी मेधा सूची पर नौ से 10 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति का निराकरण 11 जनवरी को करने के बाद मेधा सूची जारी करनी होगी।

अंतिम मेधा सूची के आधार पर नामांकन 12 से 15 जनवरी तक होगा। समिति के पोर्टल पर नामांकन से संबंधित जानकारी संस्थानों को 16 जनवरी को अपडेट करना होगा।

समिति ने कहा है कि तिसरी मेधा सूची की समाप्ति के बाद विज्ञान विषय अथवा कला एवं वाणिज्य विषय में स्थान शेष रह जाने पर जिस विषय में अभ्यर्थी शेष हैं, उस विषय के अभ्यर्थी का नामांकन रिक्त स्थान के विरुद्ध लिया जा सकता है।

इसके साथ डीएलएड कोर्स संचालित सभी संस्थानों में स्वीकृत सीट के 50 प्रतिशत स्थान विज्ञान एवं 50 प्रतिशत स्थान कला व वाणिज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहने के प्रावधान को स्पॉट नामांकन के लिए शिथिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें