Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd 2020-22 Exam: Application date extended again for admission in DElEd apply till September 10

Bihar DElEd 2020-22 Exam: डीएलएड में दाखिले को आवेदन तिथि फिर बढ़ी, 10 सितंबर तक करें आवेदन

Bihar DElEd 2020-22 Exam: शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने राज्य के डाइट, बाइट और पीटीईसी में डीएलएड सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार किया है। अब इच्छुक...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 23 Aug 2021 11:39 PM
share Share

Bihar DElEd 2020-22 Exam: शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने राज्य के डाइट, बाइट और पीटीईसी में डीएलएड सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार किया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 10 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन 18 अगस्त से ही चल रहा है और इसे 1 सितम्बर तक चलना था। शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ. विनोदानंद झा ने आवेदन की तिथि बढ़ाने को लेकर सोमवार को सभी संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक नामांकन के कैलेंडर को भी निदेशक ने संशोधित कर जारी किया है। अब आपत्ति निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची 6 अक्टूबर तक जारी होगी। 3 नवम्बर तक नामांकन होंगे और 8 नवम्बर से सभी संस्थानों में ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन आरंभ हो जाएगा।

भरने व शुल्क जमा करने को लेकर विस्तृत नोटिस और ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र बीएसईबी की वेबसाइट http://secondary.bihrboardonline.com पर उपलब्ध है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें