Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd 2020-22 Exam: A chance to fill the form for BSEB DElEd face-to-face examination for first year and second year till September 24

Bihar DElEd 2020-22 Exam: बीएसईबी डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के लिए 24 सितंबर तक फॉर्म भरने का मौका

Bihar DElEd 2020-22 First Year Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फेस-टू-फेस प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Sep 2021 03:31 PM
share Share
Follow Us on

Bihar DElEd 2020-22 First Year Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फेस-टू-फेस प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। बीएसईबी की ओर से जारी ताजा नोटिस के अनुसार, डीएलएड सत्र 2020-22 प्रथम वर्ष और सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ अब दिनांक 22-09-2021 से 24-09-2021 तक भरा जाएगा।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म के आधार पर डमी एडमिट कार्ड दिनांक 22-09-2021 से 30-09-2021 तक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा।

आवेदन फॉर्म भरने व शुल्क जमा करने को लेकर विस्तृत नोटिस और ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र बीएसईबी की वेबसाइट http://secondary.bihrboardonline.com पर उपलब्ध है। 

अगस्त में जारी नोटिस के अनुसार प्रथम वर्ष के लिए, आवेदन शुल्क - 1625 रुपए। ध्यान रखें प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए कुल शुल्क 1500 रुपए है वहीं द्वितीय वर्ष के छात्रों लिए 1625 रुपए निर्धारित हैं। वहीं विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने वालों को 175 रुपए प्रति छात्र जमा कराने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें