Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar : decision on nios deled and tet pass teachers soon ncte will decide

NIOS DElEd शिक्षकों के नियोजन का फैसला जल्द करेगा NCTE

NIOS DElEd : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस- NIOS ) से डीएलएड कोर्स ( DElEd ) करने वाले शिक्षक छठे चरण के शिक्षक नियोजन में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला अब राष्ट्रीय शिक्षक...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाFri, 30 Aug 2019 10:24 AM
share Share
Follow Us on

NIOS DElEd : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस- NIOS ) से डीएलएड कोर्स ( DElEd ) करने वाले शिक्षक छठे चरण के शिक्षक नियोजन में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला अब राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के हाथों में है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एनसीटीई को पत्र लिखा है। एनसीटीई से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 

ज्ञात हो कि एनआईओएस से डीएलएड सरकारी और निजी विद्यालय के उन शिक्षकों के लिए करवाया गया था जो अप्रशिक्षित थे। इसमें बिहार से दो लाख 10 हजार 137 शिक्षक शामिल हुए थे। इसमें निजी विद्यालय के एक लाख 63 हजार 382 शिक्षक भी थे। ये शिक्षक दो साल का डीएलएड कोर्स कर चुके हैं, लेकिन ये शिक्षक नियोजन में शामिल होंगे कि नहीं इसका निर्णय अब एनसीटीई करेगा। इसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। 

18 सितंबर से लिये जायेंगे आवेदन 
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए 18 सितंबर से आवेदन लिये जाएंगे। अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक आवेदन करेंगे। नियोजन के लिए रोस्टर भी तैयार किया जा रहा है। 

शिक्षक आज करेंगे आंदोलन 
निजी विद्यालय के डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षकों को नियोजन में शामिल किया जाये, इस मांग को लेकर 30 अगस्त यानी आज एनआईओएस, डीएलएड उत्तीर्ण गैर सरकारी शिक्षक संघ की तरफ से विरोध मार्च निकाला जायेगा। इसकी जानकारी संघ के सूरज गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड करने के बाद हम लोग प्रशिक्षित हो चुके हैं। ऐसे में हमें नियोजन में शामिल किया जाए। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बैठने के लिए अभ्यर्थियों का प्रशिक्षित होना जरूरी नहीं था। ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों युवाओं ने भी टीईटी की परीक्षा दी और उनमें से बड़ी संख्या में पास भी हुए। इनमें से कुछ का शिक्षक में नियोजन हुआ और कुछ प्रतिक्षारत थे और विभिन्न निजी स्कूलों में ज्वाइन कर लिया। इस बीच एनसीटीई का नियम आया कि बिना प्रशिक्षित कोई शिक्षक नहीं बन सकता। उसके बाद डीएलएड की व्यवस्था की गई। शिक्षक बन चुके जिन लोगों ने डीएलएड किया उन्हें प्रशिक्षित मान लिया गया। लेकिन जिनका नियोजन अभी नहीं हुआ है वह डीएलएड करने के बाद प्रशिक्षित माने जाएंगे या नहीं इस पर पेच फंसा है। 

अरविंद कुमार वर्मा (निदेशक, प्राथमिक शिक्षा) ने कहा- एनआईओएस ने डीएलएड की व्यवस्था सेवाकालीन शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए था। आगे के शिक्षक नियोजन में ये शिक्षक शामिल होंगे कि नहीं, इसके लिए एनसीटीई को पत्र लिखा गया है। एनसीटीई का जो मार्ग दर्शन मिलेगा, उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। 

सीबी शर्मा (अध्यक्ष, एनआईओएस) ने कहा- डीएलएड कोर्स करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं। सेवाकालीन के अलावा दूसरे जगहों पर भी डीएलएड प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें