बिहार कांस्टेबल भर्ती में भर्ती में छिपी है गड़बड़ी की मंशा, CSBC अध्यक्ष का दामन दागदार : बीजेपी
बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सिपाही भर्ती में घोटालों की पूरी तैयारी कर ली गई है। बहाली के लिए जिम्मेवार CSBC का अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है जिनका दामन दागदार है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी सिपाही भर्ती प्रक्रिया में घोटालों की पूरी तैयारी कर ली गई है। बहाली के लिए जिम्मेवार केन्द्रीय चयन पर्षद का अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है जिनका दामन दागदार है। नियमानुसार एसके सिंघल पर सरकार को जांच बैठाना चाहिए ताकि सच्चाई उजागर हो सके। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं कर इनके नेतृत्व में होने वाली बहाली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है। बिहार में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बीपीएससी, एसएससी सहित छोटी-बड़ी सभी परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंघल ने शनिवार को कहा था कि विज्ञापन के तीन माह में सिपाहियों की भर्ती होगी। पुलिस महकमा में सिपाही और इसके समकक्ष पदों पर बहाली की सभी प्रक्रियाएं तीन महीने में पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि बहाली की पहली प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके अंतर्गत उत्पाद विभाग के अंतर्गत 689 पदों पर सिपाहियों की बहाली होने जा रही है। आपको बता दें कि यह भर्ती नवंबर माह में निकाली गई थी। इसकी लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र-दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाओं को कदाचारमुक्त तरीके से संचालित करने के लिए कई स्तर पर आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके पहली बार कुछ उपाय किए जा रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीकृत जैमर लगाने की योजना है। वर्तमान में सभी कमरे में जैमर लगाए जाते हैं, लेकिन इससे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग बाधित हो जाती है। इस बार की परीक्षाओं में ज्यादा एडवांस उपकरणों का उपयोग किया जाएगा, जिससे कैमरे की रिकॉर्डिंग बाधित नहीं होगी। इसके अलावा अब से परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के दोनों हाथों की बायोमेट्रिक के साथ ही फेस रिकॉग्नाइजेशन प्रणाली का भी प्रयोग किया जाएगा। इन दोनों तरीकों से सभी परीक्षार्थियों का केंद्र पर डाटा संग्रह किया जाएगा। फिर इसका मिलान पीटी या फिजिकल टेस्ट और ज्वाइनिंग के दौरान भी किया जाएगा। इससे चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।