Bihar Class 8 Exam 2023 : बिहार 8वीं परीक्षा में हर जिले के लिए अलग होगा प्रश्नपत्र, इस दिन आएगा रिजल्ट
Bihar Class 8 Exam 2023 : बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र हर जिले का अलग-अलग होगा। जिलों के लिए प्रश्न पत्र की छपाई भी अलग-अलग की जाएगी।
Bihar Class 8 Exam 2023 : बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र हर जिले का अलग-अलग होगा। जिलों के लिए प्रश्न पत्र की छपाई भी अलग-अलग की जाएगी। इस बार प्रश्न पत्र हर जिले के डायट असेसमेंट सेल तैयार करेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार, जिलेवार प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहा है। यदि प्रश्नपत्र लिक होने या गलत होने की बातें आएंगी तो केवल संबंधित जिले में ही परीक्षा को रद्द करना पड़ेगा। पूरे राज्य की परीक्षा पर इसका असर नहीं होगा।
परीक्षा का शेड्यूल जारी कक्षा एक से आठवीं तक के वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कक्षा पांचवीं से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक होंगी। वहीं कक्षा एक से चार और कक्षा छह और सातवीं तक वार्षिक परीक्षा 17 से 21 मार्च तक होगी। कक्षा एक से चार और कक्षा छठवीं, सातवीं का मूल्यांकन किया जायेगा। यानी इन कक्षाओं के छात्र को वार्षिक परीक्षा के बाद अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा। वहीं पांचवीं और आठवीं में उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र अगली कक्षा में जाएंगे।
दो पाली में होगी परीक्षा
वार्षिक परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह दस से 12 बजे तक व दूसरी दोपहर एक से तीन बजे तक होगी। 5वीं और 8वीं की परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में भाषा, दूसरी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 14 मार्च को पहली पाली में पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान,15 को पहली में 8वीं के विज्ञान, दूसरी में संस्कृत व अन्य विषय की परीक्षा होगी।
31 को आएगा परीणाम
परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित की जायेगी। परीक्षा का परीणाम 31 मार्च को जारी किया गया जायेगा। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि 31 मार्च को हर स्कूल में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक बुलाई जायेगी। इस दिन विद्यार्थियों को उनका रिजल्ट दिया जायेगा। रिजल्ट में ग्रेडिंग सिस्टम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।