बिहार BSSC : कंप्यूटर के युग में पेंसिल से परीक्षा ले रहा बीएसएससी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सभी परीक्षाएं अब भी पेन-पेंसिल से ही ले रहा है, जबकि आयोग के रेग्यूलेशन में संशोधन हो चुका है। अब आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी ले सकता है। हालांकि ऑफलाइन अर्थात...
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सभी परीक्षाएं अब भी पेन-पेंसिल से ही ले रहा है, जबकि आयोग के रेग्यूलेशन में संशोधन हो चुका है। अब आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी ले सकता है। हालांकि ऑफलाइन अर्थात पेन-पेंसिल से भी परीक्षा लेने का विकल्प आयोग के पास है, लेकिन आयोग अभी ऑफलाइन परीक्षा को ज्यादा तवज्जो दे रहा है। आयोग में मानव संसाधन सहित दूसरे संसाधनों की भारी कमी है। बड़ी परीक्षाएं होने के बाद ओएमआर शीट भरा बक्सा रखने के लिए आयोग के पास जगह नहीं होती है। बावजूद आयोग ने पिछले दिनों तीन तरह के पदों के लिए जो बहाली निकाली है, उनकी परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। इस संबंध में आयोग के चेयरमैन और सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
हो जाएगी सहूलियत
यदि आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षा लेता है तो यह न सिर्फ आयोग के लिए बेहतर होगा, बल्कि अभ्यर्थियों के लिए भी काफी आसानी हो जाएगी। परीक्षा का रिजल्ट तुरंत आ जाएगा। ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया जल्दी पूरी हो जाएगी। केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं समय पर पूरी होने का एक बड़ा कारण कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा लेना है। यहां परीक्षा समय पर हो जाती है और रिजल्ट भी परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही निकल जाता है। रेग्यूलेशन में संधोधन के अनुरूप अगर परीक्षा आयोजित की जाए तो कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा लेने योग्य बीएसएससी राज्य का पहला आयोग हो जाएगा। अभी राज्य में कोई भी चयन आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षा नहीं लेता है। इस संशोधन के लागू होने के बाद बीएसएससी आईबीपीएस और एसएससी के बराबर हो जाएगा।
एजेंसी आउटसोर्स की तैयारी
पिछले साल आयोग के चेयरमैन संजीव कुमार सिन्हा थे। उन्होंने तब बताया था कि वे लोग कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा लेने के लिए एजेंसी आउटसोर्स कर रहे हैं। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, लेकिन वर्तमान अधिकारी को अभी इस संबंध में कुछ मालूम नहीं है।
- राष्ट्रीय स्तर के सभी आयोग ले रहे ऑनलाइन परीक्षा, जल्द आ जाता है रिजल्ट
- बीएसएससी में संसाधनों की है कमी, फिर भी नहीं बदला जा रहा पैटर्न
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।