Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BSSC CGL 2022 Exam Dates : Bihar BSSC CGL Recruitment Exam Dates Released

Bihar BSSC CGL 2022 Exam Dates : बिहार बीएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, देखें पूरा शेड्यूल

बीएसएससी ने तृतीय स्नातक स्तरीय  संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की सभी चरणों की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 व 27 नवंबर 2022 को होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Sep 2022 01:00 PM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Exam Dates : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( बीएसएससी ) ने तृतीय स्नातक स्तरीय  संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा ( बीएसएससी सीजीएल 2022 ) की सभी चरणों की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 व 27 नवंबर 2022 को होगा। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 20 से 30 जनवरी 2023 के बीच आएगा। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी 2023 में लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में होगा और इसका परिणाम अप्रैल 2023 में जारी कर दिया जाएगा। अगले माह मई-जून 2023 में नियुक्ति की सिफारिश की जाएगी। 
 
आपको बता दें कि तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके आवेदन अप्रैल माह लिए गए थे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में पांच गुना छात्रों का रिजल्ट दिया जाएगा।

पद व आरक्षण- 2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 बीसी, 439 ईबीसी, 69 बीसी महिला, 335 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

पद और वैकेंसी, योग्यता
सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता - ग्रेजुएशन)
योजना सहायक - 125 (योग्यता - ग्रेजुएशन)
मलेरिया निरीक्षक - 74 व 19 (योग्यता - साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी - 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक - 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक - 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी
पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत
ईबीसी : 34 प्रतिशत
एससी-एसटी : 32 प्रतिशत
महिला : 32 प्रतिशत
दिव्यांग : 32 प्रतिशत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें