Bsmeb Fauquania Maulvi : ई-कंटेंट में फोकानिया व मौलवी का सिलेबस
मदरसा बोर्ड के भी विद्यार्थी अब डिजिटल पढ़ाई करेंगे। बोर्ड के द्वारा वस्तानियां (आठवीं तक), फोकानिया (नौवीं-10वीं) और मौलवी (11वीं-12वीं) के सिलेबस का ई-कंटेट तैयार किया जा रहा है। हर दिन बोर्ड के...
मदरसा बोर्ड के भी विद्यार्थी अब डिजिटल पढ़ाई करेंगे। बोर्ड के द्वारा वस्तानियां (आठवीं तक), फोकानिया (नौवीं-10वीं) और मौलवी (11वीं-12वीं) के सिलेबस का ई-कंटेट तैयार किया जा रहा है। हर दिन बोर्ड के पांच शिक्षक बोर्ड कार्यालय में कक्षा का वीडियो तैयार करते है। यह वीडियो चैप्टर वाइज होता है। इस वीडियो को हर दिन बोर्ड के फेसबुक व यू-ट्यूब चैंनल पर डाला जाता है। बोर्ड के इस प्रयास से मदरसा बोर्ड के आठ लाख से अधिक छात्र और छात्राओं को फायदा हो रहा है। बोर्ड अध्यक्ष अबुल कयूम अंसारी ने बताया कि यूनिसेफ की मदद से ई-कंटेट तैयार किया जा रहा हैं। हर दिन पांच शिक्षकों का वीडियो तैयार होता है। इसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, उर्दू आदि विषयों की पढ़ाई हो रही है। यूनिसेफ की शैक्षणिक एक्सपर्ट प्रमिला मनोहरण ने बताया कि ई-कंटेंट में प्रथम बुक्स संस्थान से मदद ली गई है। हर चैप्टर का ई-कंटेट तैयार किया गया है।
उर्दू की किताबों को डाला गया वेबसाइट पर
मदरसा बोर्ड के वेबसाइट पर फोकानिया और मौलवी के छात्रों के लिए एनसीईआरटी की किताबों को डाला गया है। ये सारी किताबों उर्दू भाषा में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।