Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BSEB STET result will be declared on the website bsebstetcom

BSEB Bihar STET 2023: कल 2:30 बजे जारी होगा परिणाम, तैयार रखें रोल नंबर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) के परिणाम कल घोषित करेगा। परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है और परिणाम घोषित कि

Priyanka Sharma मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 2 Oct 2023 08:58 PM
share Share

Bihar STET 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को दिन में 2:30 बजे जारी करेगा। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के 15 दिनों के अंदर जारी करने का लक्ष्य था।

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट , bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। बता दें,  परीक्षा की  आंसर की जारी कर दी गई है और परिणाम कल  जारी होने वाले हैं।

बता दें, परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में चार से 18 अक्टूबर तक ली गई थी। पेपर-एक और पेपर-दो मिलाकर चार लाख 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट में पेपर-एक (नौवीं और दसवीं) और दूसरी शिफ्ट में पेपर-दो (11वीं और 12वीं) का आयोजन किया गया था।

पहली बार हुआ जब एसटीईटी में एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गई थी। इसमें पेपर-एक में 17 और पेपर-दो में 29 विषय शामिल थे।

Bihar STET 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।

स्टेप 2- "Bihar STET 2023" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें