Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BSEB 10th Compartmental result 2018: bihar board declared matric compartment result at biharboard.online and biharboard ac in or biharboardonline bihar gov in

Bihar Board Compartment Result 2018: 26.63% स्टूडेंट्स हुए पास, biharboard.online पर देखें नतीजे

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट 2018 (Bihar BSEB 10th Compartment result 2018) घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में 26.63% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 3 Sep 2018 05:06 PM
share Share
Follow Us on

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट 2018 (Bihar BSEB 10th Compartment result 2018) घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में 26.63% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि परीक्षा में 217575 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें 57642 बच्चे पास हुए हैं। यह परीक्षा 311 केंद्रों पर हुई थी। वहीं, 448 बच्चों को रिजल्ट रोका गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर देख सकेंगे।

बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2018 रविवार दोपहर 3:30 पर जारी किए। इससे पहले BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट के आज जारी किए जाने की जानकारी दी थी। इसके अलावा इंटर कॉलेज के साइंस, कॉमर्स की दूसरी मैरिट लिस्ट 5 सितंबर को जारी की जा सकती है। 

बता दें कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 31 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित हुई थी। इसमें कुल 217575 स्टूटडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 138241 छात्राएं और 79334 छात्र थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें