Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar : BPSSC and CSBC will release Constable and SI sub inspector recruitment for khanan police

बिहार में 1248 पदों पर होगी खनन पुलिस की भर्ती, कांस्टेबल और SI की निकलेंगी वैकेंसी

Jobs In Bihar : अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अपना पुलिस दस्ता बनाने में जुटा बिहार सरकार का खान एवं भूतत्व विभाग 1248 खनन पुलिस की नियुक्ति करेगा। इसमें सिपाही व अवर निरीक्षक शामिल हैं।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 20 Jan 2023 09:05 AM
share Share

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अपना पुलिस दस्ता बनाने में जुटा बिहार सरकार का खान एवं भूतत्व विभाग 1248 खनन पुलिस की नियुक्ति करेगा। इसमें सिपाही व अवर निरीक्षक शामिल हैं। खनन पुलिस विभाग के खान निरीक्षक के अधीन रहेंगे व पूरी तरह बालू के अवैध खनन पर नजर रखेंगे। खनन पुलिस में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षकों को अवसर मिलेगा। अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है। पहले छह माह के लिए नियुक्ति होगी। सेवा कार्य संतोषजनक होने पर उन्हें विस्तार दिया जाएगा। कार्य संतोषजनक नहीं होने पर एक सप्ताह का नोटिस देकर उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

बिहार में खनन पुलिस की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। बालू घाटों पर बीते तीन-चार वर्षों में अवैध गतिविधियां बढ़ी हैं और बालू माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास विधि व्यवस्था की बड़ी जिम्मेवारी होती है। ऐसे में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है।

स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन की गतिविधि कुछ समय के लिए रुकती है। पर पुलिस प्रशासन के हटते ही इनका धंधा फिर से शुरू हो जाता है। इसी का परिणाम है कि बिहार में तीन से चार साल पहले 28 जिलों के बालू घाटों से खनन होता था जो आज घटकर 16 जिलों तक सीमित हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें