Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar boars 12th Commerce Topper Vinit Kumar want to become CA Know about him

Bihar board 12th Commerce Topper: सीए बनना चाहते हैं कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर विनीत, बहनों को दिया सफलता का क्रेडिट

Bihar boars 12th Commerce Topper: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में  90.38% छात्र पास हुए हैं।  वहीं इस साल कॉमर्स...

Priyanka Sharma निज संवाददाता, नवादाWed, 16 March 2022 10:57 PM
share Share

Bihar boars 12th Commerce Topper: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में  90.38% छात्र पास हुए हैं।  वहीं इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान विनीत सिन्हा ने हासिल किया है। वह 472 (94.4%) अंक हासिल कर टॉपर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

विनीत के पिता सिविल कोर्ट में निजी पेशकार के रूप में कार्य  करते हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। विनित उनके एकलौते बेटे हैं। बेटे की इस सफलता पर दोनों माता- पिता काफी खुश हैं।

अपनी सफलता को लेकर परीक्षा के बाद से ही आश्वस्त रहे विनीत ने कहा कि महज एक नंबर से टॉपर न रहने का मलाल जरूर है, लेकिन इसका तनाव नहीं है। आपको बता दें, कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान अंकित कुमार गुप्ता ने हासिल किया है। उनके 473 (94.6%) अंक आए हैं।

विनीत ने जीवन में सफल होने का यही सूत्र बताते हुए कहा कि सफलता के लिए जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी यह भी है कि कभी हताश न हुआ जाए और तनाव न लिया जाए।

CA बनने को अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए विनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी तीन बड़ी बहनों और शिक्षकों को दिया है।

 शहर के राम नगर निवासी विनीत पहली से आठवीं तक कैम्ब्रिज कान्वेंट अकोला के छात्र रहा जबकि 10वीं तक की पढ़ाई गांधी इंटर स्कूल से की। विनीत ने बताया कि उनकी पढ़ाई को लेकर उनकी माता ने बड़े तप किए हैं। वह देर रात तक पढ़ते थे और मां उनके मुंह में निवाला देती थीं। इस खुशी की खबर से विनीत की मां की आंखें भर आईं। उन्होंने कहास, 'मैं जानती थी मेरा बेटा कमाल करेगा।'

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें