Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board will take the 10th and 12th examination of Bihar Open Schooling and Examination Board

बिहार बोर्ड लेगा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा

 बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की दसवीं और 12वीं की परीक्षा अब बिहार बोर्ड द्वारा ली जाएगी। बीबॉस ने बिहार बोर्ड को पत्र लिख कर परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया गया है। शिक्ष

Anuradha Pandey वरीय संवाददात, पटनाFri, 7 April 2023 07:24 AM
share Share

 बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की दसवीं और 12वीं की परीक्षा अब बिहार बोर्ड द्वारा ली जाएगी। बीबॉस ने बिहार बोर्ड को पत्र लिख कर परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को बीबॉस की परीक्षा लेने को कहा है। जून में परीक्षा ली जा सकती है।

बता दें कि बीबॉस द्वारा साल में दो बार दसवीं और 12वीं की परीक्षा ली जाती है। इसमें पहली परीक्षा दिसंबर में और दूसरी बार जून में परीक्षा होती है। परीक्षा में अन्य बोर्ड से दो विषयों में फेल छात्र के अलावा नये छात्र भी शामिल होते हैं। नये छात्र मतलब जो केवल बीबॉस से ही परीक्षा फॉर्म भरते हैं। इसमें ऐसे छात्र भी शामिल होते हैं जो दोबारा अपनी पढ़ाई शुरू करते हैं। दिसंबर 2022 की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 42 हजार से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरा था। लेकिन परीक्षा अभी तक नहीं ली जा सकी। इसमें दसवीं के 17 हजार से अधिक और 12वीं के 25 हजार से अधिक छात्र शामिल हैं।

12वीं के कई ऐसे छात्र है जो जनवरी में आयोजित जेईई मेन की परीक्षा में सफल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका 12वीं बोर्ड नहीं हो पाया है। ऐसे छात्र बोर्ड कार्यालय आकर 12वीं परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी ले रहे हैं। अगर जल्द परीक्षा नहीं हुई तो छात्र का साल बर्बाद हो जाएगा। इसको देखते हुए बीबॉस द्वारा बिहार बोर्ड को परीक्षा लेने को कहा गया है। बीबॉस की परीक्षा प्रणाली अब बिहार बोर्ड जैसी की जाएगी। इसके लिए बीबॉस द्वारा लगातार बिहार बोर्ड की परीक्षा प्रणाली को देखा जा रहा है। बीबॉस में पिछले 13 सालों से सचिव का पद खाली है। पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जल्द ही बीबॉस में सचिव के पद को भरा जाएगा।

दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2022 में ही होनी थी, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई है। चूंकि बोर्ड का अपना पोर्टल तैयार हो रहा है, इसमें कई महीने लग सकते हैं। इस कारण बिहार बोर्ड द्वारा दसवीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

-ओम प्रकाश यादव, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी बीबॉस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें