Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board will return the money of 1 lakh 25 thousand DElEd candidates

सवा लाख डीएलएड अभ्यर्थियों का पैसा लौटाएगा बिहार बोर्ड

बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदकों का परीक्षा शुल्क वापस करेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से उनका विवरण मांगा है। सभी अभ्यर्थियों को 18 फरवरी तक अपना पूरा विवरण उनके...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाFri, 4 Feb 2022 06:10 AM
share Share

बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदकों का परीक्षा शुल्क वापस करेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से उनका विवरण मांगा है। सभी अभ्यर्थियों को 18 फरवरी तक अपना पूरा विवरण उनके बैंक खाते के साथ बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करना है। इसके बाद बोर्ड द्वारा आवेदन शुल्क वापस किया जायेगा। बोर्ड की मानें तो निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क पर आवेदन देने पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।

बोर्ड वेबसाइट www. biharboardonline. com पर सात चरणों में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विवरण अपलोड की प्रक्रिया की जानी है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा 2020 जनवरी में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि जारी की थी। इसमें प्रदेश भर से सवा लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। ऐसे में अब बिहार बोर्ड द्वारा सभी अभ्यर्थियों का पैसा वापस किया जायेगा। इसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थायी पता का पूर्ण विवरण, कोटि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक एकाउंट आदि देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें