Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board will conduct examination for state government employee status for niyojit shikshak

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी दर्जा के लिए बिहार बोर्ड लेगा परीक्षा

Niyojit Shikshak : शिक्षा विभाग ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बीएसईबी बिहार बोर्ड की ओर से एक एलिजिबिलिटी परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 29 Oct 2023 01:03 PM
share Share

BSEB Bihar Board Teacher Exam: नियोजित शिक्षकों की राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी है। इससे जुड़े प्रस्ताव पर सैद्धांतिक फैसला हो चुका है। सिर्फ अंतिम निर्णय लिया जाना है। इस मसले पर शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा समिति से संपर्क भी किया गया है। दोनों के बीच इसको लेकर कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। इसमें परीक्षा से संबंधित तमाम पहलुओं पर विमर्श किया गया है। विभाग में भी इस पर मंथन चल रहा है।

उधर, विद्यालय परीक्षा समिति भी अपने स्तर से इसकी तैयारी में जुट गया है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव और वहां हुए विमर्श के बाद परीक्षा समिति ने इसे संचालित करने की प्रक्रिया पर मंथन शुरू कर दिया है। बीते दिनों परीक्षा समिति के अधिकारियों की भी इसको लेकर अलग से बैठक आयोजित की गयी। उल्लेखनीय है कि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिकतम तीन मौकों में नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद ही विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा। विशिष्ट शिक्षकों को वही वेतनमान और सुविधा दी जानी है जो बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बहाल शिक्षकों को मिलेगा। हालांकि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने की नियमावली पर अभी कैबिनेट की स्वीकृति मिलनी बाकी है। नियमावली के प्रारूप पर एक लाख से अधिक सुझाव विभाग को प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों पर विचार विमर्श चल रहा है। सुझावों के आधार पर आवश्यकतानुसार कतिपय संशोधन या सुधार किये जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें