Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Will 12th result come before class 10th know latest update

Bihar Board: क्या कक्षा 10वीं से पहले आएंगे 12वीं के परिणाम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2023: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ( BSEB) ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करने का काम पूरा कर लिया है। बोर्ड अब कक्षा 12 और कक्षा 10 के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 March 2023 09:48 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2023:  बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ( BSEB) ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करने का काम पूरा कर लिया है। बोर्ड अब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने की प्रक्रिया में है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि 12वीं कक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया आज यानी 12 मार्च तक पूरी हो जाएगी और 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है।

ऐसे में जो छात्र कक्षा 12वीं में है, उन छात्रों के परिणाम जल्द ही जारी सकते हैं। कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित करेगा। एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट--biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपना बोर्ड परिणाम देख सकेंगे।

बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की थीं।

Bihar Board 10th, 12th Result: इन स्टेप्स को फॉलो कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.com. पर जाना होगा।

स्टेप 2- "Bihar Board 10th, 12th Result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।

स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5- अब रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।

स्टेप 6- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये है पासिंग अंक

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 को सफलतापूर्वक पास करने के लिए, छात्रों को सभी विषयों के साथ-साथ कुल योग में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जो छात्र कुछ छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दिया जाएगा। परीक्षा में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें