Bihar Board Toppers: मनिहारी दुकान चलाने वाले की बेटी को बिहार में मिला छठा स्थान
Bihar Board result toppers: होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, शहर में एक छोटी सी मनिहारी (शृंगार प्रशाधन) दुकान चलाने वाले राकेश कुमार की इकलौती बेटी रुचिका राज ने। र
Bihar Board result toppers: होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, शहर में एक छोटी सी मनिहारी (शृंगार प्रशाधन) दुकान चलाने वाले राकेश कुमार की इकलौती बेटी रुचिका राज ने। रुचिका ने इंटर साइंस की परीक्षा में 466 अंक लाकर सूबे में छठा स्थान प्राप्त किया। राकेश कुमार मूलत: शहर के गोंदापुर के निवासी हैं और पुरानी बाजार में किराए के मकान में छोटी सी मनिहारी दुकान चलाते हैं।
रुचिका ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने इंटर साइंस की परीक्षा की तैयारी में कड़ी मेहनत का जिक्र करते हुए कहा कि वह रोज 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रुचिका ने अपने माता पिता को प्रेरणा श्रोत बताया। वह इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है। उसने इस साल जेईई मेंस परीक्षा भी, जिसमें उसे 98.46 अंक मिला है। उसकी दसवीं तक की शिक्षा सीबीएसई माध्यम से शहर के संत जोसेफ स्कूल में हुई। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में भी उसने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद उसने शहर के कन्हाई लाल साहू कॉलेज में इंटर साइंस में दाखिला लिया। वहां से उसने बिहार बोर्ड की परीक्षा में परचम लहराया। रुचिका की माता रेखा देवी गृहिणी हैं। बेटी की इस कामयाबी पर घर में उत्सवी माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।