Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board topper class 10th topper Farmer s daughter tops got 10th rank

Bihar Board 10th Topper: किसान की बेटी मुस्कान को मिला राज्य में दसवां स्थान, हासिल किए 478 मार्क्स

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल टॉप-10 लिस्ट में में कुल 47 स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिसमें मुस्कान कुमारी का नाम भी शामिल हैं। नवादा के सिरदला

लाइव हिन्दुस्तान टीम नवादा सिरदलाThu, 31 March 2022 05:50 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2022:  बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल टॉप-10  लिस्ट में में कुल 47 स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिसमें मुस्कान कुमारी का नाम भी शामिल हैं।

नवादा के सिरदला स्थित अमोखरी की किसान साकेत कुमार और गृहिणी ममता देवी की बेटी मुस्कान कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाली मुस्कान ने 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं। लगातार 8 से  9 घंटे तक पढ़ाई करने वाली मुस्कान कहती है कि जीवन में बेहतर करना हो तो चिह्नित क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर रहना होगा। सफलता के लिए लगन, परिश्रम और नियमित अभ्यास को मुस्कान ने जरूरी बताया।

दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ी मुस्कान अपने बेहतर रिजल्ट को लेकर बहुत आश्वस्त थी। उसने हिसुआ के एक निजी विद्यालय से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है जबकि उसके बाद लौन्द गर्ल्स हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की।

मुस्कान अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता के बढ़-चढ़ कर किए जाने वाले सहयोग के अलावा सभी परिजनों और शुभचिंतकों का दिया है। मुस्कान ने अपने कई टीचर का नाम लिया और कहा कि उनका मार्गदर्शन नहीं मिलता तो ऐसी सफलता नामुमकिन था।

सभी टीचर ने उसी प्रतिभा को समय रहते परख लिया था और समुचित दिशा-निर्देश देते हुए हमेशा बेहतर करने को प्रेरित किया जिसका परिणाम इतना सुखद रहा। मुस्कान की सफलता से प्रसन्न सभी शुभचिंतक उसके घर पर आ कर बधाई दे रहे हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें