Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Topper: Ankit Kumar Jha wants to become an IIT engineer secured ninth position across the state

Bihar Board Topper : आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं अंकित कुमार झा, राज्य भर में प्राप्त किया नौवां स्थान

आई एस प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र अंकित कुमार झा ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक लाकर राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त किया है। वे आगे पढ़ाई कर आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं।

Yogesh Joshi निज संवाददाता, बासोपट्टीFri, 31 March 2023 05:17 PM
share Share

आई एस प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र अंकित कुमार झा ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक लाकर राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त किया है। वे आगे पढ़ाई कर आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं। इनके पिता नवल किशोर झा इसी आई एस प्लस टू विद्यालय में गणित के शिक्षक हैं। जबकि इनके माता किरण कुमारी गृहिणी है। अंकित कुमार झा मूल रूप से हरलाखी प्रखंड के बिशौल पंचायत के सोहपुर गांव के निवासी हैं। वे अपनी मेहनत के बदौलत यह सफलता हासिल किया है। अंकित के इस सफलता पर उनके पिता नवल किशोर झा एवं माता किरण कुमारी ने बताया कि वे अपने बच्चे के इस सफलता पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। और आगे में जो भी पढ़ाई करना चाहते हैं। उसके लिए वे पुरी तरह से तैयार है। इनकी पढ़ाई के लिए उनके परिवार सारे खर्च उठाने के लिए तैयार है। अंकित के इस सफलता पर आई एस प्लस टू स्कूल के प्राचार्य जय जय राम चौधरी, कामेश्वर कुमार, वेदानंद चौधरी, रुपेश चौधरी सहित सभी शिक्षकों ने बधाई व शुभकामना दी है। वही अंकित के गांव सोहपुर में भी लोग काफी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभ कामना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें