Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board: So many students left the Inter compartmental exam on the very first day

Bihar Board: पहले ही दिन इतने छात्रों ने छोड़ी इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा

Bihar Board Compartment Exam 2022: जो परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में एक-दो विषयों में फेल हो गए थे या जो पूर्व में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा में शा

Alakha Ram Singh एक प्रतिनिधि, भभुआMon, 25 April 2022 06:49 PM
share Share

Bihar Board Compartment Exam 2022: जो परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में एक-दो विषयों में फेल हो गए थे या जो पूर्व में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया था। लेकिन, इस कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा में भी 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए। प्रथत पाली में नौ एवं द्वितीय पाली में तीन परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इन्हें परीक्षा शहर के प्लस टू हाई स्कूल एवं अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में परीक्षा देनी थी। 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल की प्रथम पाली के गणित विषय की परीक्षा में कुल 82 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 77 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी विषय की परीक्षा में प्लस टू स्कूल भभुआ में 114 परीक्षार्थियों की जगह 110 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 4 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि द्वितीय पाली के जीव विज्ञान एवं इतिहास विषय की परीक्षा में अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में सभी 33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्लस टू स्कूल भभुआ में दूसरी पाली की परीक्षा में 63 परीक्षार्थियों की जगह 60 परीक्षार्थी परीक्षा दिए और तीन ने परीक्षा छोड़ दी। 

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा जिला मुख्यालय के दो केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट के अलावा महिला-पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी। परीक्षार्थियों ने पहली पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान एवं कला संकाय के इतिहास विषय के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें