Bihar Board Results : सब्जी बेचने वाली का बेटा शिवदयाल बना विज्ञान में पांचवां टॉपर
- रजौली के ग्रामीण क्षेत्र गरीबा के मेधावी शिवदयाल ने किया कमाल - दो वर्ष पूर्व हो गया था पिता का निधन, मां ने दिया बेटे का भरपूर साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान की...
- रजौली के ग्रामीण क्षेत्र गरीबा के मेधावी शिवदयाल ने किया कमाल
- दो वर्ष पूर्व हो गया था पिता का निधन, मां ने दिया बेटे का भरपूर साथ
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान की परीक्षा में रजौली प्रखंड के गरीबा गांव निवासी शिवदयाल कुमार को राज्य स्तर पर पांचवां रैंक मिला है। सब्जी उपजा कर बेचने का काम करने वाली सुमंती देवी के बेटे शिवदयाल ने 468 यानी 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
रजौली इंटर विद्यालय के छात्र रहे शिवदयाल की शानदार सफलता पर मां और भाई-बहन समेत परिवार के लोगों में खुशी देखी जा रही है। शिवदयाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सुमंती देवी समेत गुरु शकील सर, उमेश सर व मुन्ना सर को दिया है। उल्लेखनीय है कि शिवदयाल वर्ष-2020 में रजौली इंटर विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा में 448 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना था। शिवदयाल के परीक्षा परिणाम से गरीबा गांव के लोग काफी उत्साहित हैं।
शिवदयाल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पिता का निधन हो गया था। तब से मां का भरपूर साथ मिला है। इंटर साइंस की परीक्षा में पास होने के बाद शिवदयाल का लक्ष्य एयरफोर्स में जाना है। वह इसकी तैयारी करना चाहता है। आरंभ में ही लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने को शिवदयाल सफलता का सूत्र बताता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।