Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Result 2023 : bseb bihar board matric inter result 10th 12th result update

Bihar Board Result 2023 : बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियां 24 फरवरी से व मैट्रिक की 1 मार्च से चेक होंगी

Bihar Board Result 2023 : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पांच केंद्रों पर इंटर और छह केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों की जांच होगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है।

Pankaj Vijay मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुरThu, 9 Feb 2023 06:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पांच केंद्रों पर इंटर और छह केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों की जांच होगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। बिहार बोर्ड ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। 24 फरवरी से पांच मार्च तक इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच होनी है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच एक मार्च से शुरू होगी। बोर्ड के अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है।

दोनों ही परीक्षा की कॉपियों की जांच दो पाली में कराई जाएगी। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और दोपहर तीन से रात नौ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सुबह साढ़े सात बजे तक केंद्र पर परीक्षक, एमपीपी, शिक्षाकर्मी को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

इंटर कॉपी जांच में लगाए जाएंगे 12 सौ से अधिक परीक्षक प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 100 से ढाई सौ के बीच परीक्षाकों की प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन कार्य के लिए होगी। जिले में इंटर के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में यहां कॉपी जांच के लिए 12 सौ से अधिक परीक्षक लगाए जाएंगे। वहीं, मैट्रिक की कॉपी जांच में यह संख्या 15 सौ रहेगी। बोर्ड ने निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों की संख्या व नाम की सूची भेजी है। केन्द्र पर दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है। केंद्र पर परीक्षकों व कर्मियों को फोन नहीं रखना है। केवल केंद्र निदेशक व स्टैटिक दंडाधिकारी फोन का उपयोग कर सकेंगे।

डीएम और डीईओ सभी मूल्यांकन केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के प्रसारण का अधिकार अपने पास रखेंगे। इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। जिले के सभी मूल्यांकन केंद्र का नियंत्रण यही से होगा।

इन केद्रों पर होगी इंटर की कॉपियों की जांच इंटर परीक्षा के लिए जिला स्कूल, चैपमैन, मारवाड़ी स्कूल, बीवी कॉलेजिएट और आरडीएस कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वहीं, मैट्रिक के लिए मुखर्जी सेमिनरी, आबेदा हाईस्कूल, प्रभात तारा हाईस्कूल, राधा कृष्ण केडिया हाईस्कूल, राधा देवी हाईस्कूल, तिरहुत एकेडमी में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है।

वार्षिक की परीक्षा पर संशय 9वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होनी है। यही नहीं, इस दिन से ही इंटर की कॉपियों की जांच का भी शिड्यूल तय किया गया है। ऐसे में वार्षिक परीक्षा को लेकर संशय बन गया है।

केंद्रों के बाहर अभिभावकों में धक्का-मुक्की
इंटर परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में केंद्रों के बाहर पुलिस के जवान नहीं दिखाई दिए। इस दौरान केंद्रों के गेट पर अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। परीक्षा खत्म होने पर कई केंद्रों के बाहर अभिभावकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कंट्रोल रूम को सूचना देने पर केंद्रों के बाहर पुलिस बल को भेजा गया। इसके बाद दूसरी पाली में अभिभावकों को केन्द्रों से खदेड़ा गया। पहली पाली में उर्दू, संस्कृत, मैथिली समेत अन्य विषयों की परीक्षा थी। एमएसकेबी केन्द्र के बाहर पहली पाली के खत्म होने बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। यही स्थिति राधा देवी परीक्षा केन्द्र के बाहर भी रही। उधर, तबीयत बिगड़ने से एक और छात्रा की परीक्षा छूट गई। केन्द्र पर पहुंचने के बाद छात्रा की तबीयत खराब हो गई। चैपमैन परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी खुशी कुमारी ने इस कारण परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दोनों पाली मिलाकर कुल 296 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें