Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Result 2021: 10th result of Simultala Residential School was reduced due to this last year

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 : पिछले साल इस वजह से घट गया था सिमुलतला आवासीय विद्यालय का 10वीं रिजल्ट

bseb 10th result 2021 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है। रिजल्ट के साथ आप जल्द ही टॉपर्स की राज्य की और जिलेवार सूची भी देख सकेंगे। बिहार बोर्ड के सिमुलतला आवासीय...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 5 April 2021 02:26 PM
share Share

bseb 10th result 2021 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है। रिजल्ट के साथ आप जल्द ही टॉपर्स की राज्य की और जिलेवार सूची भी देख सकेंगे। बिहार बोर्ड के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के रिजल्ट को लेकर हमेशा काफी उम्मीदें रहती हैं। क्योंकि यहां से मेधावी छात्रों की बड़ी संख्या निकलती है। लेकिन पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सिमुलतला का जो प्रदर्शन रहा है उसे काफी खराब माना गया था। 10वीं रिजल्ट 2020 में यहां से सिर्फ तीन छात्र ही टॉपर्स की सूची में जगह बना पाए थे। राज्य में टॉप-10 में स्थान पाने वाले छात्रों में से सिमुलतला के सिर्फ 3 छात्र रहे। इससे पहले दो सालों के रिजल्ट की बात करें तो सत्र 2015 में 31 टॉप टेन में 30 और वर्ष 2016 में टॉप टेन में 42 में 42 छात्र-छात्राएं सिमुलतला के थे। 

इस वजह से पिछड़ गया था सिमुलतला :
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के गिरते रिजल्ट के कई प्रमुख कारण हैं। पूर्व में विद्यालय में दाखिले के लिए जो प्रवेश परीक्षा हुआ करती थी। इसका पैटर्न पीटी और मेंस का था। इसमें पीटी में वस्तुनिष्ठ और मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव होती थी। ऐसा 2015 से 2017 तक हुआ था। इसके बाद जो प्रवेश परीक्षा हुई। इनमें दोनों पीटी और मेंस में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। सिर्फ गणित विषय में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। यह एक बड़ा कारण है। दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के बाद भी यहां विषयवार शिक्षकों की कमी है। इस कमी को दूर नहीं किया जा सका है। यह रिजल्ट गिरावट का एक बड़ा कारण है। 

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट का ऐलान वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर किया जाएगा। अब से कुछ देर बाद ही रिजल्ट घोषित होने के साथ ही छात्र यहां livehindustan.com  पर रिजल्ट डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक देख सकेंगे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन -मैट्रिक रिजल्ट- Bihar Board 10th Result 2021

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें