Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Result 2020: BSEB inter answersheets are checking on 3 levels check bihar board 12th exam latest updates

Bihar Board Result 2020: तीन स्तर पर हो रही बिहार बोर्ड इंटर कॉपियों की जांच

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2020 का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए तीन स्तर पर कॉपियों की जांच हो रही है। परीक्षक द्वारा कॉपी जांचने के बाद उसके अंक को...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाThu, 27 Feb 2020 07:54 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2020 का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए तीन स्तर पर कॉपियों की जांच हो रही है। परीक्षक द्वारा कॉपी जांचने के बाद उसके अंक को ओएमआर पर अन्य शिक्षक चढ़ा रहे हैं। इसके बाद कंप्यूटर पर अंकों की इंट्री की जा रही है। इससे तीन स्तर पर अंक देखे जा रहे हैं। हर दिन अंकों की सूची बोर्ड को भेजी जा रही है। 

बिहार बोर्ड ने इस बार कॉपी पर परीक्षकों को अंक देने के लिए दायां हिस्सा निर्धारित किया है। इस हिस्से में ही परीक्षकों को अंक देना है। इससे अंक में त्रुटि नहीं हो पायेगी। मूल्यांकन के पहले दिन कई शिक्षकों ने अपना योगदान मूल्यांकन केंद्रों पर दिया। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो मंगलवार को 1200 में 350 परीक्षकों ने योगदान दिया है। वहीं, बुधवार को यह संख्या बढ़ कर 766 हो गयी। ज्ञात हो कि पटना जिले में सात केंद्रों पर मूल्यांकन किया जा रहा है। विषय वार केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो बुधवार को 64 फीसदी परीक्षकों ने कॉपी जांच में योगदान दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें