BIHAR BOARD ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें BSEB 10th Result
Bihar Board Matric result 2019: Bihar Board (BSEB) के 16 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स का 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board Result 2019) का इंतजार आज खत्म हो गया है। बिहार मैट्रिक रिजल्ट (BSEB 10th Result...
Bihar Board Matric result 2019: Bihar Board (BSEB) के 16 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स का 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board Result 2019) का इंतजार आज खत्म हो गया है। बिहार मैट्रिक रिजल्ट (BSEB 10th Result 2019) जारी हो गया है। बिहार बोर्ड ने इसी आधिकारिक घोषणा कर दी है। (BSEB 10th Result 2019) बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट आज शनिवार की दोपहर 1 बजे जारी किया गया। बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए https://www.livehindustan.com/ के साथ जुड़े रहें। कुल 13,20036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इन में 683990 छात्र और 636046 छात्राएं पास हुए हैं।
10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया। इससे पहले बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने इतिहास रच दिया है। इस साल 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी। 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रहा है। इस साल 12वीं की परीक्षा में 79.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी।
छात्र BSEB 10th Result बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard online.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको इस लिंक- (बिहार बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्ट) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
Bihar Board 10th Result 2018 स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सबमिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट के एसएमएस भेजें जाएंगे।
बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसे देखें Bihar Board Result 2019
स्टेप 1- बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- Bihar Board Matric result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित कराई जाएगी। इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थी 5 से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है। इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में बैठने का भी मौका मिलेगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ ही विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए भी 5 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म 5 अप्रैल ऑनलाइन उपलब्ध हैं। 10 अप्रैल छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्र www.bsebinteredu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।