BSEB 12th Result 2018: NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने बिहार इंटर में भी मारी बाजी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 घोषित कर दिया है। कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा। इस बार पिछले साल के मुकाबले साइंस में 15 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार पास हुए हैं। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा...
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 घोषित कर दिया है। कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा। इस बार पिछले साल के मुकाबले साइंस में 15 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार पास हुए हैं। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव अनूप कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। नतीजे को आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के 1384 केंद्रों पर हुई थीं। वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे 20 जून को जारी करने जा रहा है। यहां पढ़ें Bihar Board 12th result 2018 से जुड़ी 10 खास बातें-
1. तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर 11.9 लाख में से 6.31 लाख विद्यार्थी पास हुए। यानी कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा।
2. कॉमर्स में 91.31, साइंस में 45 और आर्ट्स में 61 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।
3. तीनों स्ट्रीम में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। 434 अंक मिले कल्पना को। कल्पना ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2018 में भी टॉप किया है। नीट 2018 के नतीजे कुछ दिन पहले ही जारी हुए थे।
4. सिमुलतला के अभिनव आदर्श ओवरऑल सेकेंड टॉपर रहे हैं। अभिनव के 421 नंबर हैं।
5. तीनों स्ट्रीम की टॉपर्स इस बार छात्राएं ही हैं।
6. आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कुसुम के 424 मार्क्स हासिल किए हैं।
7. निधि सिन्हा ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। निधि के 434 अंक हैं। निधि मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की छात्रा है।
8. इस बार सिमुलतला फिर आगे रहा है।
9. स्क्रूटनी 13 जून से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
10. कॉमर्स में दूसरे स्थान पर माला कुमारी हैं, जिन्हें 430 अंक मिले हैं।
3:50PM- नतीजे एक घंटे की देरी से साढ़े 5 होंगे जारी
3:30PM- रिजल्ट के आधे घंटे पहले खुलेगा बिहार बोर्ड कार्यालय
3:00PM- नतीजे पहले साढ़े 4 बजे घोषित होने वाले थे लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब इसमें आधे से एक घंटे की देरी हो सकती है।
2:00PM- इस बार सिमुलतला के छात्रों पर भी नजर रहेगी। 48 छात्र-छात्राएं इस बार इंटर-2018 की परीक्षा में शामिल हुए हैं।
1:35PM- 2017 इंटर रिजल्ट में केवल 8.34% विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन आई थी। 23.65% की सेकेंड डिविजन आई थी और 3.26% की थर्ड डिविजन आई थी।
1:30PM- पिछले साल इंटर के तीनों संकायों को मिलाकर 35 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था।
1:10PM- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में 15 से 18 प्रतिशत रिजल्ट बेहतर होने की संभावना जतायी जा रही है।
1:00PM- रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव अनूप कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे।
11:30 AM- 50 फीसदी वैकल्पिक प्रश्न और ग्रेस अंक मिलने से रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है।
11:00 AM- आज बिहार बोर्ड इंटर के तीनों संकाय विज्ञान, कला और वाणिज्य की मेरिट भी एक साथ जारी होगी। इंटर में कुल 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।