Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board result 2018: know how you can check your score tommorrow on biharboard ac in

biharboard.ac.in, bihar board result 2018: नतीजे घोषित, 52 फीसदी स्टूडेंट्स पास, यूं देखें मोबाइल पर

biharboard.ac.in, Bihar board 12th result 2018: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा हो गई है। रिजल्ट कुल 52 फीसदी रहा है। कॉमर्स में 91 फीसदी, साइंस में 45 फीसदी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 6 June 2018 08:30 PM
share Share
Follow Us on

biharboard.ac.in, Bihar board 12th result 2018: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा हो गई है। रिजल्ट कुल 52 फीसदी रहा है। कॉमर्स में 91 फीसदी, साइंस में 45 फीसदी और आर्ट्स में 61 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इन नतीजों ((Bihar Class 12 Arts Result 2018, Bihar Class 12 Commerce Result 2018 और Bihar Class 12 Science Result 2018) का इंतजार 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को था। 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के 1384 केंद्रों पर एग्जाम हुए थे। बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपरों को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। अब बुधवार को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।

बिहार 12th टॉपर


विज्ञान संकाय-

1. कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर

2. अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई

3. रुद्रेश राज वर्मा 420)

कामर्स-

1. निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर

2. माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया

3. मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ

आर्ट्स
1. कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

2. प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना

3.प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर भी जारी किया जाएगा।यूं देखें रिजल्ट

1. livehindustan.com के होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें। 
2. रिजल्ट पेज खुलने के बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें। 
3. यहां बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 'बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2018 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें,  कॉमर्स के स्टूडेंट्स 'बिहार बोर्ड (कॉमर्स) : 12 वीं 2018 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें और आर्ट्स के स्टूडेंट्स 'बिहार बोर्ड (आर्ट्स) : 12 वीं 2018 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें।  
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें