Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Result 2018 declared check BSEB Intermediate Class 12 at biharboard ac in know all update

Bihar Board Result 2018: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम घोषित, 52 प्रतिशत पास, नीट टॉपर कल्पना कुमारी यहां भी शीर्ष पर

Bihar Board Result 2018: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा कर दी है। कॉमर्स में 91 फीसदी, आर्टस में 61 और साइंस में 45 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाThu, 7 June 2018 03:41 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Result 2018: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा कर दी है। कॉमर्स में 91 फीसदी, आर्टस में 61 और साइंस में 45 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कुल मिलाकर इंटर (बारहवीं) में 52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव अनूप कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के मुख्य बिंदु 
- तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर 6,31,241 विद्यार्थी पास हुए। यानी कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा।
- आर्ट्स में में 2,75,273 पास हुए। यानी आर्ट्स का रिजल्ट 61 फीसदी पास हुए। 
- कॉमर्स में 91.31 फीसदी पास हुए
- साइंस स्ट्रीम में शिवहर की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। 434 अंक मिल कल्पना को। कल्पना ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2018 में भी टॉप किया है। 

- निधि सिन्हा ने किया कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप। निधि के 434 अंक हैं। निधि मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की छात्रा है। 
- आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने किया टॉप
- साइंस स्ट्रीम में दूसरे स्थान पर अभिनव रहे हैं। सिमुलतला, जमुई स्कूल के अभिनव ने 421 नंबर हासिल किए हैं। 
- इस बार सिमुलतला फिर आगे रहा है। 

बिहार बोर्ड इंटर के टॉपरों की होगी बल्ले-बल्ले, मिलेंगे इतने रुपये
पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार इंटर के टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहला स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को 1 लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा। यहीं नहीं, चौथे और पांचवां स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा। 

बिहार 12th  टॉपर
विज्ञान संकाय-

1. कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर

2. अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई

3. रुद्रेश राज वर्मा 420)

कामर्स-

1. निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर

2. माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया

3. मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ

आर्ट्स
1. कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

2. प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना

3.प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

यहां पढ़ें साइंस के टॉप 10

कल्पना कुमारी  434/500

अभिनव आदर्श    421

रुद्रेश राज वर्मा     420

रिषु राज  415

सतीश  धवन   415

मार्तंड प्रकाश  414

रिषु राज  414

अदिति आर्या 414

सौरभ प्रकाश 413

विवेक कुमार गुप्ता    412

मानसी जयसवाल   412

प्रियंका  कुमारी  412

मुस्तफा रजा 411 

जितेंद्र कुमार  410

जेलसी सिंह  410

रोहित कुमार   410

कार्तिक  कुमार  408

काव्या बर्नवाल   408

यहां पढ़ें आर्ट्स के टॉप 10
कुसुम कुमारी   424
प्रियांगी मेहता   422
प्रज्ञा प्रांजल          419
ऋतिका  कुमारी  417
पूजा  कुमारी  416
समीक्षा कुमारी 412
प्रभा कुमारी  409
अर्चिता राज  403
बुलबुल  कुमारी  403
महावीर शाह  401
सावंत कुमार 400

2017 इंटर रिजल्ट में केवल 8.34% विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन आई थी। 23.65% की सेकेंड डिविजन आई थी और 3.26% की थर्ड डिविजन आई थी। पिछले साल इंटर के तीनों संकायों को मिलाकर 35 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें