Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board result 2018: BSEB starts verification of inter topper check results on Wednesday 6 June at biharboard ac in

Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड ने शुरू किया इंटर के होनहारों का वेरिफिकेशन, नतीजे बुधवार को

Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 की मेरिट सूची में कोई गलत या फर्जी छात्र शामिल न हो जाए, इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। रिजल्ट से पहले होनहारों का फिजिकल...

पटना | कार्यालय संवाददाता Sat, 2 June 2018 04:09 PM
share Share

Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 की मेरिट सूची में कोई गलत या फर्जी छात्र शामिल न हो जाए, इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। रिजल्ट से पहले होनहारों का फिजिकल वेरिफिकेशन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। पहले दिन लगभग 100 छात्रों को बुलाया गया।

इनमें छपरा, नवादा, गया, दरभंगा, जमुई, पटना आदि जिलों के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के होनहार शामिल हैं। पहले दिन विज्ञान के साथ कला और वाणिज्य संकाय के छात्रों को बुलाया गया था। उनका वेरिफिकेशन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और देश शाम तक चला। वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों की लिखावट से उनकी उत्तरपुस्तिका का मिलान कराया जा रहा है। विषय संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। वेरिफिकेशन के लिए आए छात्रों को बिहार बोर्ड ने दो-दो सौ रुपये भी आने जाने के लिए दिया है।

एक दिन पहले गया फोन
बोर्ड सूत्रों की मानें तो टॉप-20 में शामिल दो सौ छात्रों का वेरिफिकेशन होगा। जो छात्र वेरिफिकेशन में पूरी तरह से सफल होंगे, उन्हें ही फाइनल मेरिट सूची में शामिल किया जायेगा। वेरिफिकेशन के एक दिन पहले गुरुवार को बिहार बोर्ड से फोन गया। शुक्रवार को वेरिफिकेशन शुरू हो गया।

6 जून को biharboard.ac.in पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2018 घोषित होगा। इस नतीजों का इंतजार 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को है। 

गौरतलब है कि इस बार बिहार बोर्ड ने परीक्षाएं काफी पहले करा ली थी। 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के 1384 केंद्रों पर एग्जाम हुए थे। 

livehindustan.com के जरिए सीधा अपने मोबाइल पर देखें रिजल्ट

यहां मिलेगा आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट का अलर्ट- इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें