Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board released date for online application form of Industrial Training Higher Secondary Level Language Examination 2022

बिहार बोर्ड ने जारी की ऑनलाइन आवेदन की तारीख, 5 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। इस परीक्षा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रथम वर्

Priyanka Sharma वरीय संवाददाता, पटनाSun, 17 April 2022 05:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है।

इस परीक्षा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रथम वर्ष और उत्तीर्ण वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल होंगे। ऑनलाइन आवेदन फार्म 18 अप्रैल से 5 मई तक भराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आईटीआई के प्राचार्य द्वारा भरा जायेगा। इसके लिए प्राचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड बोर्ड द्वारा भेजा जा चुका है।

आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा वर्ग के लिए 1170 और अनूसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 945 रूपये हैं।

बता दें, आधा अधूरा और त्रुटिपूर्ण आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रथम शिफ्ट में सौ अंक हिन्दी और दूसरी शिफ्ट में सौ अंक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 100  अंक में 50 अंक वस्तुनिष्ठ और 50 अंक विषयानिष्ठ प्रकार की होगी। अभ्यर्थियों को उत्तीर्णता के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक होने चाहिए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें