बिहार बोर्ड परीक्षा 2020: अब इंटर और मैट्रिक स्टूडेंट्स खुद कर सकेंगे अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड
बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक स्टूडेंट्स को एक बड़ी सुविधा दी है। अब इंटर और मैट्रिक के छात्र खुद अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने पहली बार स्टूडेंट्स को यह मौका दिया...
बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक स्टूडेंट्स को एक बड़ी सुविधा दी है। अब इंटर और मैट्रिक के छात्र खुद अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने पहली बार स्टूडेंट्स को यह मौका दिया है। अब तक स्कूल और कॉलेज ही छात्रों के डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करते थे।
परीक्षा कैलेन्डर जारी करने के बाद बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड द्वारा अपना प्रथम एवं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना मूल एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले स्कूल स्टूडेंट्स का प्रथम एव द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उन्हें उसमें सुधार का अवसर दिया करते थे।
डमी प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, पिता और माता का नाम, आरक्षण कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो आदि की त्रुटि को सुधार किया जा सकेगा।
बिहार बोर्ड की परीक्षा व्यवस्था को और अधिक स्टूडेंट फ्रेडली बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थी अपना मूल एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वार्षिक माध्यमिक एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों का मूल एडमिट कार्ड वही मान्य होगा जो उन्हें शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।