Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Metric Result 2019 4 years topper from simultala bihar this year will be difficult

Bihar Board 10th Result: चार साल से टॉपर दे रहा सिमुलतला, इस साल रहेगा चुनौती भरा

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए चुनौती भरा रहेगा। पिछले चार साल से मैट्रिक के रिजल्ट में इस विद्यालय से ही मेधा सूची में पहले नंबर पर छात्र या छात्रा रहीं है।...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 31 March 2019 08:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए चुनौती भरा रहेगा। पिछले चार साल से मैट्रिक के रिजल्ट में इस विद्यालय से ही मेधा सूची में पहले नंबर पर छात्र या छात्रा रहीं है। मेधा सूची में आधे से अधिक इसी विद्यालय के छात्र शामिल होते रहे है। इस बार यह कमाल विद्यालय के छात्र दिखा पायेंगे कि नहीं, यह एक चुनौती भरा है। 
मैट्रिक परीक्षा 2019 में शामिल सिमुलतला के ये छात्र का नामांकन जीरो सत्र के तहत 2017 में नौवी कक्षा में ली गयी थी। जबकि इनका नामांकन छठीं कक्षा में 2014 में होनी चाहिए थी, लेकिन 2014 जीरो सत्र होने के कारण नामांकन सीधे नौवीं में 2017 में हुआ। ऐसे में ये छात्र सिमुलतला में केवल दो साल 2017 से 2019 तक ही पढ़ाई की है। 

 मैट्रिक रिजल्ट में 100 छात्र हुए मेधा सूची में शामिल 

2015 से 2018 तक मैट्रिक के मेधा सूची में अब तक सौ छात्र केवल सिमुलतला विद्यालय से ही रहे है। हर साल मेधा सूची में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। स्कूल के पूर्व प्राचार्य शंकर कुमार ने बताया कि इस बार के रिजल्ट में सिमुलतला विद्यालय के लिए चुनौती है। 2015 से सिमुलतला विद्यालय के छात्र 10वीं बोर्ड देना शुरू किये। हर साल वो मेधा सूची में ही जगह बनाई है। देखना होगा कि इस बार क्या स्थिति रहेगी। 

अब तक सिमुलतला का ऐसा रहा रिजल्ट में दबदबा 

2015 - मेधा सूची-10 में 31 छात्र शामिल थे, इसमें 30 छात्र केवल इसी विद्यालय से थे 
2016 - मेधा सूची-10 में 42 छात्र शामिल थे। इसमें सभी इसी स्कूल से थे
2017 - मेधा सूची-10 में 22 छात्र शामिल थे। इसमें 12 इसी स्कूल से थे 
2018 - मेधा सूची-10 में 23 छात्र शामिल थे। इसमें 16 इसी स्कूल से थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें