Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board matriculation Exam 2020 Result scrutiny application will be started from May 29 Applications Sought only Online
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन 29 से, ऑनलाइन ही मांगे गए आवेदन
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट के दूसरे दिन स्क्रूटिनी के आवेदन की तिथि जारी कर दी है। मैट्रिक के जो छात्र अपने अंक से असंतुष्ट हैं, वे 29 मई से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।...
Sunil Abhimanyu पटना। वरीय संवाददाता, Wed, 27 May 2020 09:57 PM
Share
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट के दूसरे दिन स्क्रूटिनी के आवेदन की तिथि जारी कर दी है। मैट्रिक के जो छात्र अपने अंक से असंतुष्ट हैं, वे 29 मई से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 12 जून तक लिये जाएंगे।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्क्रूटिनी के लिए आवेदन समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर की जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन ही लिये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में प्रति विषय 70 रुपये शुल्क देने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से होगा।
ये भी पढ़ें:
bihar board result 2020: मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में आई किसान की बेटी पायल बनना चाहती हैं डॉक्टर
Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में 19 जिले नदारद रहे
Bihar Board 10th Result 2020: सवालों के ज्यादा विकल्प के चलते रहा बंपर रिजल्ट
इस साल हिमाशु राज ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मंगलवार को बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल हिमाशु राज पिता सुभाष सिंह ने कुल 481 अंकों (96.20%) के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। बिहार बोर्ड ने बताया कि पेंडिंग केसों की संख्या 4 है बिहार बोर्ड के इतिहास में अभी तक की न्यूनतम है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामि हुए जिनमें 729213 छात्र और 7,64,858 छात्राएं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।