Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Results 2018: Good News for those Students who failed in english

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: अंग्रेजी में फेल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Bihar Board 10th Result 2018: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने की छूट दी है जो दो विषय के अलावा अंग्रेजी में भी फेल हो गए हैं। गौर हो कि इस बार काफी संख्या में...

पटना। हिन्दुस्तान टीम Sat, 30 June 2018 02:14 PM
share Share

Bihar Board 10th Result 2018: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने की छूट दी है जो दो विषय के अलावा अंग्रेजी में भी फेल हो गए हैं। गौर हो कि इस बार काफी संख्या में छात्र अंग्रेजी में फेल हुए हैं। ऐसे छात्र एक और दो विषय में भी फेल हो गए हैं। इन छात्रों को कंपार्टमेटल में शामिल नहीं होने का डर है। लेकिन बोर्ड ने इन छात्रों को स्पष्ट किया है कि अंग्रेजी के साथ दो विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल दे पाएंगे। 

बोर्ड के अनुसार अंग्रेजी अनिवार्य विषय में नहीं है। इस कारण अंग्रेजी के लिए यह छूट बोर्ड ने दी है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 26 जून को जारी किया गया था। कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया। इस बार के रिजल्ट में सिमुलतला के छात्रों का दबदबा कायम रहा। मैट्रिक रिजल्ट में टॉप-10 रैंक पाने वाले बच्चों की संख्या 23 है जिसमें अकेले सिमुलतला से 16 बच्चे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें