Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Results 2018: 14 hours daily study shikha got second position

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: 14 घंटे पढ़ती थी शिखा, मिला दूसरा स्थान

गोविन्दपुर प्रखण्ड की बिशनपुर पंचायत के बेला गांव निवासी मृत्युंजय कुमार एवं इन्दु देवी की पुत्री शिखा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उसने सभी का मान...

कार्यालय संवाददाता गोविन्दपुर पकरीबरावां (नवादा) Wed, 27 June 2018 12:24 PM
share Share

गोविन्दपुर प्रखण्ड की बिशनपुर पंचायत के बेला गांव निवासी मृत्युंजय कुमार एवं इन्दु देवी की पुत्री शिखा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उसने सभी का मान बढ़ाकर जिले को गौरवान्वित किया है। वह सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा है। उसे 500 अंकों में से 454 अंक  मिले हैं। उसके पिता उत्क्रमित मध्य विद्यालय हजारीबाग में शिक्षक हैं जबकि मां गृहिणी है।

शिखा ने बताया कि उसका नामांकन 2013 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में हुआ था। उस समय से ही उसने कठिन मेहनत करनी शुरू कर दी। विद्यालय में उसे बेहतर शैक्षणिक माहौल मिला, जिसके कारण वह सफल हुई है। उसने बताया कि निरंतर शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहा। वह बारह से चौदह घंटे पढ़ाई करती थी। सफलता के लिए निरंतरता जरूरी है। 

खासकर समय की महत्ता का ख्याल रखना नितांत आवश्यक है। वह अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों खासकर जयंत सर, जितेन्द्र सर, मिश्रा सर आदि को देती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें