बिहार बोर्ड मैट्रिक में मनेर के सौरभ बनें जिला टॉपर, पटना के 70% पास
मैट्रिक रिजल्ट में पटना के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा सफल होने वाले विद्यार्थियों में पटना टॉप पर है। स्टेट मेरिट में 8वें स्थान पर पटना के प्रकाश हाई स्कूल मनेर के छात्र...
मैट्रिक रिजल्ट में पटना के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा सफल होने वाले विद्यार्थियों में पटना टॉप पर है। स्टेट मेरिट में 8वें स्थान पर पटना के प्रकाश हाई स्कूल मनेर के छात्र सौरभ कुमार ने जगह बनाई है। इसके अलावा स्टेट मेरिट में 10वें स्थान पर रहने वाले तनुज कुमार मंगलम भी मसौढ़ी के रहने वाले हैं।
इस तरह जिले के दो छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। पटना जिला टॉपर भी प्रकाश हाई स्कूल मनेर के सौरभ कुमार हैं। सौरभ को 447 अंक यानी 89.4 फीसदी अंक मिले हैं। मसौढ़ी निवासी छात्र तनुज कुमार मंगलम को 445 अंक मिले हैं। जिले के टॉपर लिस्ट को देखा जाए तो पटना जिले में टॉप 10 में कुल 13 छात्रों ने जगह बनाई है। जिले में नारायणी कन्या उच्च विद्यालय पटना सिटी की शाल्वी कुमारी ने 439 अंक लाकर दूसरा और हाईस्कूल फतुहा के धर्मराज कुमार ने 433 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया है।
पटना जिले के कुल 70.64 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। जिले में कुल 82028 छात्रों का इनरोलमेंट हुआ था, जिनमें से 82028 छात्र ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें से 57942 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। पटना में 29798 लड़के सफल हुए हैं जबकि 28144 लड़कियां सफल पास हो सकी हैं। वहीं, छात्रों की तुलना में छात्राओं के सफलता का प्रतिशत भी कम रहा है। इस बार जिले में 75.46 फीसदी छात्र सफल हुए हैं, जबकि लड़कियों की सफलता का प्रतिशत महज 66.16 ही है।
9746 प्रथम श्रेणी : जिले में लड़कियों की तुलना में अधिक लड़के सफल हुए हैं। पटना जिले में प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्रों की संख्या 9746 रही जबकि जिले के कुल 31929 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की है। तृतीय श्रेणी में जिले के 16237 छात्र सफल हुए हैं। जबकि 30 छात्र ग्रेस माक्र्स से भी सफल हुए हैं।
छोटे स्कूलों ने मारी बाजी
जिले के टॉप टेन की लिस्ट देखी जाए तो कई छोटे स्कूलों ने बाजी मारी है। मनेर के प्रकाश हाई स्कूल के छात्र ने स्टेट मेरिट में जगह बनाकर जिला टॉप किया है। गांधी मैदान सेंट जेवियर हाई स्कूल के विद्यार्थी मिधात शाहीन ने 429 अंक लाकर जिले में 7वां स्थान प्राप्त किया है। बुद्धा कॉलोनी स्थित मॉडर्न कंपटीटिव हाई स्कूल की कंचन कुमारी को 424 अंक मिले हैं। इसके अलावा पटना सिटी सुल्तानगंज के डॉ. जाकिर हुसैन हाई स्कूल के तीन छात्र जिले के टॉप टेन में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।