Bihar Board Matric Result 2023: पिछले साल की तुलना में बिहार बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत बढ़ा, देखें बीते पांच सालों का कैसा रहा रिजल्ट
Bihar Board Matric Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। बिहार बोर्ड आज दोपहर 01.15 बजे परिणाम जारी करेगा।
Bihar Board Matric Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज 31 मार्च 2023, शुक्रवार को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर जारी कर दिया है।
2022 में 79.88 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे और इस बार 81.4 फीसदी हुए पास हैं। टॉप 10 में 90 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इसमें 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं हैं।
ऐसे में इस साल पिछले साल की तुलना में रिजल्ट अच्छा रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। बीते साल यानी 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 79.88 रहा था। जानें बीते पांच सालों में कैसा रहा है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-
साल 2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट-
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023- पिछले वर्ष (2022) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं थीं। 424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 510411 को सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवजिन मिली।
जानें पिछले पांच सालों का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट-
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है। यहां जानें बीते पांच सालों का रिजल्ट
- 2022: 79.88 प्रतिशत।
- 2021: 78.17 प्रतिशत।
- 2020: 80.59 प्रतिशत।
- 2019: 80.73 प्रतिशत।
- 2018: 68.89 प्रतिशत।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023-
Bihar Board 10th Result Websites: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित होने पर 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स यहां अपने नतीजे नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे।
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
www.livehindustan.com
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।