Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board matric result 2022: Farme son Sachin Kumar made father dream come true topper story

Bihar board matric result 2022: किसान के पुत्र सचिन कुमार ने पिता के सपने को किया साकार

Bihar board matric result 2022: मैट्रिक में स्टेट टॉपर रहने वाले आरलाल हाई स्कूल चानन के सचिन कुमार ने अपने पिता के सपने को साकार किया है। पेशे से किसान किशोर यादव के पुत्र सचिन ने बिहार में दसवां स्थ

Anuradha Pandey निज संवाददाता, चाननThu, 31 March 2022 05:28 PM
share Share

Bihar board matric result 2022: मैट्रिक में स्टेट टॉपर रहने वाले आरलाल हाई स्कूल चानन के सचिन कुमार ने अपने पिता के सपने को साकार किया है। पेशे से किसान किशोर यादव के पुत्र सचिन ने बिहार में दसवां स्थान हासिल किया है।

सचिन की मानें तो उन्होंने पढ़ाई के लिए जितना भी समय दिया, वह शिद्दत से दिया। पढ़ाई में अतिरिक्त समय देने के साथ ही सेल्फ स्टडी पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता के अलावा अपने शिक्षक राजकुमार को दिया है और आगे भी अपनी मेहनत जारी रखने का भरोसा दिलाया है। 
सचिन चार भाइयों में सबसे बड़ा है। उनसे छोटे तीन भाई हैं, उनमें बिट्टू, सिंटू, मिथिलेश शामिल हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन उनके पिता ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कमी महसूस होने नहीं दी। पिता किशोर यादव ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई में अबतक किसी भी तरह की कमी नहीं की है और आगे भी उनके बच्चे जिस भी तरीके से अच्छी पढ़ाई की जिज्ञासा रखेंगे, उन्हें वह पूरा करने की कोशिश करेंगे। बच्चे पढ़-लिखकर लायक बन जाए, इससे बड़ी खुशी एक अभिभावक के लिए क्या हो सकती है। बच्चे अच्छे करेंगे, तो नाम उनका भी तो रोशन होगा। सचिन अपने गांव के ही दिव्यांग शिक्षक राजकुमार से ट्यूशन लेता था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां बिंदु देवी और अपने शिक्षक को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें