Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Result 2022 : bseb bihar board 10th result answer sheets will start from 5 March

Bihar Board Matric Result 2022 : 5 मार्च से शुरू होगी बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों की चेकिंग

Bihar Board Matric Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो जायेगी। अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं मैट्रिक मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 24 Feb 2022 11:28 AM
share Share

Bihar Board Matric Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो जायेगी। अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं मैट्रिक मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा। परीक्षकों को नियुक्ति पत्र मार्च के पहले सप्ताह में ई-मेल पर भेजा जाएगा। इस बार इंटर और मैट्रिक मूल्यांकन केंद्र अलग-अलग बनाए गये हैं। इंटर का मूल्यांकन 26 फरवरी से आठ मार्च तक होना है। 

मैट्रिक के छठे दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा संपन्न हुई। द्वितीय भारतीय भाषा के तहत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, पर्सियन एवं भोजपुरी तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में सूबे में 20 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं 13 फर्जी छात्र पकड़े गये। इसमें रोहतास से छह, गोपालगंज से चार, सारण से तीन, नालंदा, भोजपुर से दो-दो, सुपौल, पटना व मधुबनी से एक-एक परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं, मधेपुरा और जहानाबाद जिले में तीन-तीन, सुपौल में 2, खगड़िया, कैमूर, गया, नालंदा और बांका जिले में 1-1 को मिलाकर 8 जिलों से 13 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें