Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board matric result 2020: gaya district topper madhumala want to become police officer

बिहार बोर्ड मैट्रिक : जिला टॉपर मधुमाला बनना चाहती है पुलिस अधिकारी

बिहार में गया जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित जंगल-पहाड़ो से घिरे नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के किसान हाई स्कूल शिवनगर नन्दाई देवचंदडीह  की छात्रा मधुमाला कुमारी मैट्रिक रिजल्ट में...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान संवाददाता राजेश कुमार मिक्की, गयाTue, 26 May 2020 05:10 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में गया जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित जंगल-पहाड़ो से घिरे नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के किसान हाई स्कूल शिवनगर नन्दाई देवचंदडीह  की छात्रा मधुमाला कुमारी मैट्रिक रिजल्ट में 471 अंक लाकर जिला टॉपर व स्टेट टॉप 10 में स्थान बनाने में सफल रही। इस तरह की बड़ी सफलता पाकर खुशियों से झूम उठी मधुमाला पुलिस अधिकारी की बनना चाहती है। उसने कहा कि महिलाओं को पुलिस वर्दी में देखने से उसे भी वर्दी पहनने का जज्बा जागते रहा। पुलिस बनकर सच्चाई के लिए कार्य करना चाहती है। 

आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार से रही छात्रा का यह भी कहना है कि अगर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिले तो वह  बड़े शहर के जाकर उच्च संस्थान में भी पढाई कर सकती है और बीपीएससी कर पुलिस की वर्दी की नौकरी हासिल कर सकती है।  डुमरिया प्रखंड के सोनपुरा गाँव के रहने वाले उदय कुमार के तीन  पुत्री व एक पुत्र में मधुमाला दूसरे स्थान पर है। मधुमाला के पिता हरियाणा में प्राइवेट कंपनी में  मजदूरी करते है। अपने गांव सोनपुरा से तीन किलोमीटर दूरी तय कर पढाई करने प्रतिदिन स्कूल जाया करती थी। 

इस सफलता का श्रेय  वे अपने माता-पिता,स्कूल के शिक्षको के अलावे गांव का मुंहबोले भैया नारायण कुमार को देती है। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से स्कूली पढ़ाई कर सफलता का मुकाम हासिल की। उन्होंने कहा कि भैया नारायण कुमार  पढाई के दौरान कठिन प्रश्न को हल कराने में हमेशा सहयोग दिया। मधुमाला को पढाई के साथ एथलेटिक्स खेल और संगीत में भी रुचि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें