Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board matric result 2020: daughter of farmer payal got 10th rank in bihar in matriculation exam wants to become doctor

bihar board result 2020: मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में आई किसान की बेटी पायल बनना चाहती हैं डॉक्टर

कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है। ऐसा ही करिश्मा अररिया में किसान की बेटी ने कर दिखाया है। जिले के नरपतगंज के सुदूरवर्ती रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी और किसान इंद्रानंद...

Sunil Abhimanyu नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। , Tue, 26 May 2020 10:51 PM
share Share
Follow Us on

कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है। ऐसा ही करिश्मा अररिया में किसान की बेटी ने कर दिखाया है। जिले के नरपतगंज के सुदूरवर्ती रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी और किसान इंद्रानंद सिंह की बेटी पायल ने गांव में ही पढ़ाई करते हुए बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 471 अंक लाकर बिहार प्रदेश में 10वां रैंक हासिल किया है।

 

 
किसान परिवार में जन्मी पायल नरपतगंज प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा है। वह शुरू से ही अपने घर मेरा घर में ही पढ़ाई करती आ रही है। हालांकि पायल ने गांव में ही कोचिंग कर इस मुकाम को हासिल किया है। उसके पिता इंद्रानंद सिंह अपनी बेटी को पढ़ाकर परीक्षा की तैयारी में अपना योगदान दिया है। उसकी मां कौशल्या देवी कुशल गृहिणी है। 

परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। पायल पढ़ लिख कर आगे मेडिकल की तैयारी करना चाहती है। पंचायत के मुखिया अशोक प्रिंस समेत चाचा दयानंद सिंह, शिक्षक पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, पवन सिंह प्रदीप सिंह आदि ने उसे बधाई दी है। 

 

अंकित राज बनना चाहता है इंजीनियर
मैट्रिक के रिजल्ट में अररिया के लाल ने कमाल दिखाते हुए पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त करते हुए सफलता का परचम लहराया है। अररिया शहर के आश्रम टोला वार्ड 14 निवासी अरुण कुमार साह के छोटे बेटे अंकित राज ने 475 अंक लाते हुए बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोचिंग के शिक्षकों को दिया है। पिता अरुण कुमार साह घर के पास ही शहर के पचकौड़ी चौक पर मिठाई दुकान चलाते हैं। अंकित राज आईआईटी की परीक्षा पास कर इंजीनियर बनना चाहता है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें