Bihar Board 10th Result 2021: सिमुलतला स्कूल टॉपर लिस्ट में बनाया दबदबा, पिछले साल रहा था अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन
Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परिणामों में साल 2015 से दबदबा बनाकर रखने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने इस साल भी टॉपर लिस्ट में कमाल प्रदर्शन किया...
Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परिणामों में साल 2015 से दबदबा बनाकर रखने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने इस साल भी टॉपर लिस्ट में कमाल प्रदर्शन किया है।
इस स्कूल की पूजा कुमारी स्टेट टॉपर बनी हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। पूजा और सुभदर्शिनी के अलावा सिमुलतला स्कूल के कई स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में टॉप-2 में इसी स्कूल की दीपाली आलोक (483 अंक), टॉप-4 में कशिश कीर्ती (481 अंक) और सुजाता कुमारी (481 अंक) ने जगह बनाई है। सिमुलतला स्कूल से 13 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि बीते साल टॉप-10 में 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिसमें से सिर्फ 3 बच्चे ही सिमुलतला के थे।
इस साल सिमुलतला के कितने स्टूडेंट्स ने दी है परीक्षा-
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में इस स्कूल से कुल 115 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। जिसमें से 58 छात्र और 57 छात्राएं हैं। स्टूडेंट्स में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 को लेकर उत्साह है। छात्र-छात्राओं का मानना है कि इस साल स्कूल टॉपर लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगा।
बीते कुछ सालों का जानें पास फीसदी-
साल - प्रतिशत
2009 - 68.3 फीसदी
2010 - 70.9 फीसदी
2011 - 72.32 फीसदी
2012 - 72.56 फीसदी
2013 - 73.48 फीसदी
2014 - 76.05 फीसदी
2015 - 75.17 फीसदी
2016 - 47.15 फीसदी
2017 - 50.12 फीसदी
2018 - 68.89 फीसदी
2019 - 80.73 फीसदी
2020- 80.59 फीसदी
2020 में स्कूल का प्रदर्शन-
बीते साल सिमुलतला स्कूल के राज रंजन मेरिट लिस्ट में 7वें स्थान पर थे और उन्हें 474 अंक मिले थे। इस स्कूल से मेरिट लिस्ट में सबसे टॉप पर राज रंजन ही थे। इसके अलावा इस स्कूल से बमबम कुमार 473 मार्क्स के साथ मेरिट लिस्ट में आठवें और 471 मार्क्स के साथ रोहित कुमार 10वें नंबर पर थे।
2019 के टॉपर सावन राज
2019 में मैट्रिक का टॉपर सावन राज भारती था और उसने 486 मार्क्स यानी 97.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। इससे पहले 2015 में ही कोई सावन से अधिक अंक हासिल कर पाया था। पिछले साल बिहार मैट्रिक परीक्षा के टॉप टेन टॉपर्स की लिस्ट में 18 छात्र शामिल थे, जिनमें से 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे। बांका के सावन ने पूरे सूबे में टॉप किया था तो इसी विद्यालय के नवादा निवासी रौनित राज ने 483 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कल्याणपुर, मुंगेर के रहने वाले प्रियांशु राज ने 481 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्टेट टॉपर्स के पहले से आठवें पायदान पर सिमुलतला के बच्चों ने रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया था।
2018 में भी सिमुलतला का डंका बजा
वर्ष 2018 के बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों के नाम आए थे, जिनमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्र थे। इस साल की मैट्रिक की टॉपर प्रेरणा राज को 457 अंक मिले थे। हालांकि, यह पिछले तीन सालों में सूबे के टॉपर्स के मार्क्स में सबसे कम अंक है। टॉपर्स की लिस्ट में पहले तीन स्थान पर चार छात्राएं थीं और सभी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ही थीं।
2017 में सिमुलतला का नहीं था टॉपर
इस साल लखीसराय के गोविंद सिंह हाई स्कूल के प्रेम कुमार ने 465 मार्क्स यानी 93% मार्क्स के साथ पूरे बिहार में टॉप किया था। सिमुलतला का छात्र इस बार भले ही टॉप नहीं कर पाया लेकिन टॉप टेन में शामिल 21 छात्र-छात्राओं में से 11 इसी स्कूल के थे। सिमुलतला की भव्या कुमारी 464 अंकों के साथ दूसरे और इसी स्कूल की हर्षिता कुमारी 462 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही थीं।
2016 में टॉप 10 में सभी बच्चे सिमुलतला के
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की बबीता कुमारी और तृषा तन्वी दोनों ने 483 अंक यानी 96.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया, जबकि 3 अन्य स्टूडेंट्स 482 अंक लाकर दूसरे स्थान हासिल किया है। मैट्रिक परीक्षा की टॉप 10 लिस्ट में शामिल सभी बच्चे इसी स्कूल के थे। इनमें से 25 लड़कियां है और 17 लड़के शामिल थे।
2015 में एंट्री धमाके के साथ की थी
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के पहले ही साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की। बिहार बोर्ड की ओर से जारी टॉप टेन की लिस्ट में 30 छात्र इसी विद्यालय के थे। इसी स्कूल के छात्र और कटिहार का रहने वाला कुणाल जिज्ञासु व नालंदा के नीरज रंजन मे 487 यानी 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। खास बात यह है कि उस साल सिमुलतला के 4 परीक्षार्थियों को 97 फीसदी या उससे अधिक अंक मिले थे और 16 छात्रों को 96 प्रतिशत या उससे अधिक मार्क्स मिले थे, जो बिहार बोर्ड का अब तक का रिकॉर्ड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।